In Rajasthan, the Dholpur Railway Police Force has taken a big action and busted the illegal e-ticketing business. The Railway Police has arrested the accused of illegally selling railway e-tickets from Singhal Market in the city. Railway Police has revealed a turnover of over 13 lakhs. Police have also recovered the accused railway e-ticket making equipment.
राजस्थान में धौलपुर रेलवे पुलिस फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से हो रहे ई-टिकट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। रेलवे पुलिस ने शहर के सिंघल मार्केट से अनाधिकृत तरीके से रेलवे की ई-टिकट का अवैध बेचने के आरोपी को धर दबोचा है। रेलवे पुलिस ने 13 लाख से अधिक के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी रेलवे ई-टिकट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
#Rajasthan #Dholpur #E-Ticket